1100 मीटर सीसी सडक निर्माण का हुआ भूमिपूजन


उमरिया- नगर पालिका परिषद पाली की अध्यक्ष उषा कोल के कर कमलो द्वारा माँ बिरासनी देवी के चरणों में स्थिति ऐतिहासिक सगरा तालाब की मेढ़ में श्री हरिहर धाम से लेकर चारो ओर 1100 मीटर सी सी सड़क निर्माण का भूमि पूजन गत दिवस किया गया। विदित हो कि कई वर्षों से सगरा तालाब के सौदर्यीकरण  की भी शुरुआत होगी और नगर का आकर्षण का केंद्र सगरा तालाब अपने पर्यटन की ऒर अग्रसर होगा।  उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने की। कार्यक्रम में पार्षद सुदामा विष्वकर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।