60 ग्रेवल रोड तथा 161 सीसी रोड का आज वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से  लोकार्पण करेंगें मुख्यमंत्री श्री चौहान


उमरिया - जिले में वर्ष 2020- 21 मंे मनरेगा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 60 ग्रेवल रोड तथा 161 सीसी रोड का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही 15 खेत सडक का निर्माण किया गया है। इन मार्गो के निर्माण होने से जिले के 33 ग्राम आपस मे जुड गए है। इसी तरह 15 मजरे टोले भी आपस मंे जुड गए है। ग्रेवल रोड एवं सीसी रोड के माध्यम से 161 पहुंच मार्ग आपस में जुड गए है। इन मार्गो के निर्मित होने से विभिन्न मार्गो की 48.3 किमी दूरी कम हुई है। सीसी रोड के निर्माण से जिले के 7734 परिवार लाभान्वित हुए है। इसी तरह ग्रेवल रोड के निर्माण से 31 हजार 523 परिवार लाभान्वित हुए है। 
 15 खेत सड़क के निर्माण होने से 1994 कृषक परिवार को लाभ मिल रहा है।  प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 8 अक्टूबर को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से इन सडकों का लोकार्पण किया जाएगा।