उमरिया - चंदिया थाना, पाली तथा मानपुर के इंदवार में अवैध शराब का विक्रय करने वाले आरोपियों पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उनके पास से अवैध मदिरा जप्त की है। बताया जाता है कि चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम बरहटा मे आरोपी श्यामलाल जायसवाल पिता उदयभान जायसवाल उम्र 35 वर्ष के कब्जे से 30 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 1500 रुपये की अवैध मदिरा बिक्री हेतु रखी पाए जाने पर जप्त की गई है। पाली थाना अंतर्गत मानसिह उर्फ बुद्धापिता सूरजपाल सिंह उम्र 46 साल निवासी वार्ड क्र0 14 दफाई पाली के कब्जे से 3 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 650 रू0 की अवैध मदिरा बिक्री हेतु रखी पाए जाने पर तथा मानपुर के इंदवार थाना अंतर्गत चंद्रशेखर जायसवाल पिता बैजनाथ जायसवाल निवासी ग्राम पडवार के कब्जे से 06 लीटर देशी महुआ शराब कीमती 600 रूपये बिक्री करते पाए जाने पर जप्त की गई है। पुलिस ने सभी आरोपियो के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
आरोपियो से अवैध मदिरा शराब जप्त