उमरिया - बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र मानपुर रेंज बफर जोन के दमना बीट के रहिलवाह हार की पी एफ 352 में बाघ के हमले से कछौहा निवासी रामकिशोर पिता बलमू विश्वकर्मा उम्र 41 वर्ष हुआ घायल ,सूचना पर परिक्षेत्राधिकारी पवन ताम्रकार और वनरक्षक अरूण प्रजापति,विक्रम सिकरवार , राजेश गामड़ , जनार्दन गौतम, वाहन चालक रामनरेश सोनी ने घायल को मानपुर अस्पताल में कराया भर्ती, घटना दोपहर करीब 2 बजे के आसपास की बताई जा रही है।
बाघ के हमले से युवक घायल.