उमरिया - बाघों का गढ़ कहे जाने जाना बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व का गत 1 अक्टूबर 2020 को पूजा अर्चना के पश्चात गेट खोला गया। इस अवसर पर क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व विन्सेंट रहीम ने पूजा अर्चना की तथा 13 वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर ताला मुख्य द्वार से प्रवेश कराया। पहले दिन 23 सफारी वाहनों की बुकिंग की गई।
कोविड- 19 के तहत जारी निर्देशों का कराया गया पालन
क्षेत्र संचालक बांधवगढ टाईगर रिजर्व विन्सेंट रहीम ने बताया कि प्रवेश कराने वालें पर्यटकों की कोविड 19 कोरोना वायरस की सुरक्षा की दृष्टि से शासन द्वारा जारी गाईड लाईन के अनुसार जांच की गई तथा हाथों को सेनेटाईजर कराया गया । इसके साथ ही कोरोना वायरस से बचने के लिए पार्क प्रबंधन द्वारा पूरे ऐहतियात बरते गये। टाइगर रिजर्व क्षेत्र मे किसी भी पर्यटक को बैगर मास्क एवं सेनेटाईजिंग के बैगर प्रवेष नही दिया गया।
पर्यटकों मे ंउत्साह
पहले दिन पार्क खुलने के बाद गेट से अंदर जाने वाले पर्यटको में बाघ के दीदार को लेकर अच्छा खासा उत्साह देखा गया। पर्यटक भी कोरोना वायरस को देखते हुए पूरी सेप्टी के साथ पार्क के अंदर प्रवेश किया तथा जानवारों को देखकर आनंदित हो उठे। पर्यटक आर के सिंह ने बताया कि आज पहली वे बांधवगढ नेशनल पार्क घूमने आए थे, जहां उन्हेें पहली बार में ही प्रवेश मिल गया , और वे बांधवगढ आकर अच्छा महसूस कर रहे है। इसी तरह अन्य पर्यटको ने भी बांधवगढ नेशनल पार्क आकर अपनी अपनी प्रतिक्रियायें व्यक्त की।
रिसोर्ट संचालकों मे उत्साह
वही दूसरी बांधवगढ नेशनल पार्क से लगे रिसोर्ट संचालको में भी बांधवगढ नेशनल पार्क के द्वार खुलने पर उत्साह देखा जा रहा है। रिसोर्ट संचालक चंद्रकांत दुबे ने बताया कि आज का दिन रिसोर्ट संचालकों के लिए उत्सव का दिन है। उनका कहना है कि कोविड 19 के चलते जहां रिसोर्ट के कर्मचारी एवं अन्य लोगों के रोजगार छीन गये थे, वहीं पार्क के खुलने से रिसोर्ट के कर्मचारियांे एवं अन्य लोगो को रोजगार मिल सकेगा, जिससे वे कर्मचारी अपने एवं अपने परिवार का भरण पोषण कर सकेगे।
बाघों का गढ़, बांधवगढ़ का पूजा अर्चना के साथ खोला गया गेट