बापू, शास्त्री की जयंती पर मनाया किसान-मजदूर बचाओ दिवस, कानून वापस लेने सौंपा ज्ञापन ’


’उमरिया। जिला कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपिता महत्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती किसान-मजदूर बचाओ दिवस के रूप मे मनाई। इस मौके पर गांधी चौक मे दोनो नेताओं के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे विनम्र श्रद्धांजली दी गई तथा बापू के प्रिय भजन- रघुपति राघव राजा राम, सबको सन्मति दे भगवान का गायन किया। कांग्रेसजनो ने बताया कि स्व. महात्मा गांधी का यह भजन केन्द्र मे बैठी मोदी सरकार की सद्बुद्धि हेतु गाया जा रहा है, जो लगातार गलत निर्णय लेकर देश को बर्बाद करने पर तुली हुई है।
राहुल-प्रियंका की गिरफ्तारी का विरोध
कार्यक्रम मे गुरूवार को वहशियों की दरिंदगी और उत्तरप्रदेश सरकार की संवेदनहीनता का शिकार मृत बेटी के परिजनो से मिलने जा रहे पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी एवं श्रीमती प्रियंका गांधी को गिरफ्तार करने के विरोध मे मौन रह कर प्रदर्शन किया गया। अंत मे मोदी सरकार द्वारा हाल ही मे लागू किये गये कृषि और श्रम संशोधन बिलों को वापस लेने की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन तहसीलदार दिलीप मिश्रा को सौंपा गया। 
भारत को गिरवी रखने की साजिशरूअजय सिंह
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि भाजपा देश को उद्योगपतियों के हवाले करने का मन बना चुकी है। इसी साजिश के तहत पहले संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर मनमाने निर्णय कराये गये। अब धीरे-धीरे वर्षो की मेहनत से खड़े किये गये रेलवे, कोल माईन्स, बैंक, इंश्योरेंस, एयर इण्डिया जैसे बेशकीमती संस्थानो को बेंचा जा रहा है। युवाओं को हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का दम भरने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अदूरदर्शी निर्णयों ने करोड़ों लोगो के रोजगार छीन निये हैं। अब उनकी नजर कृषि क्षेत्र पर है। उनके काले कानूनो ने किसानो और मजदूरों के सारे अधिकार छीन कर पूंजीपतियों के हाथों मे दे दिये हैं। काग्रेस इन तुगलकी फरमानो का विरोध कर रही है। पार्टी का कार्यकर्ता सरकार को मनमानी नहीं करने देगा।
ये भी रहे उपस्थित
इस अवसर पर मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, ठाकुरदास सचदेव, अमृतलाल यादव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, अशोक गौंटिया, श्रीमती सावित्री सिंह,  पीएन राव, संतोष सिंह, गौरीशंकर प्रजापति, निरंजन सिंह, वासुदेव उंटिया, नासिर अंसारी, मयंक सिंह, एरास खान, अब्बू सिंह, संजय पाण्डेय, देवबहादुर सिंह, राजीव सिंह, शिशुपाल यादव, रंजना दीक्षित, शंकुतला धुर्वे, सतवंत सिंह, अयाज खान, वरूण नामदेव, प्रहलाद यादव, खुर्रम शहजादा, मोहित सिंह, रघुनाथ सोनी, ताराचंद राजपूत, रमेशचंद्र रिछारिया, संदीप यादव, हजारीलाल सोनी, नानकराम, रंजीत सिंह, कपूर चंद साहू, लल्ला चौधरी, चंदू राठौर, रूपलाल कुशवाहा, राधेश्याम कुशवाहा, श्यामकिशोर तिवारी, जमुना अग्रवाल, राजेश सिंह, धनप्रताप सिंह, अशोक गुप्ता, पंकज महोबिया, दयाराम राय, दीपक कुमार, धीरेन्द्र बर्मन, मंजू कचेर, छोटेलाल रजक, अरविंद प्रसाद तिवारी सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे। 
राहुल-प्रियंका से अभद्रता के विरोध मे कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
उत्तरप्रदेश के हाथरस जा रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी तथा  महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी और दुर्व्यवहार के विरोध मे युवा कांग्रेस ने प्रदेश महासचिव एरास खान एवं प्रदेश सचिव अब्बू सिंह के नेतृत्व मे रैली निकाल कर प्रदर्शन किया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या मे युंकाई जय स्तंभ से प्रदर्शन करते हुए गांधी चौक पहुंचे जहां करीब एक घंटे तक जम कर नारेबाजी की।
कार्यक्रम मे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, महामंत्री ठाकुरदास सचदेव, अमृतलाल यादव, प्रवक्ता अशोक गौंटिया, मयंक सिंह, गौरीशंकर प्रजापति, निरंजन सिंह, खुर्रम शहजादा, रंजना दीक्षित, शकुंतला धुर्वे, नासिर अंसारी, राजीव सिंह, शिशुपाल यादव, हीरेश मिश्रा, प्रहलाद यादव, सतवंत सिंह, अयाज खान, संदीप यादव, शास्वत सिंघई, चंदू राठौर, रूपलाल कुशवाहा, राधेश्याम कुशवाहा, पंकज महोबिया, श्यामकिशोर तिवारी, शिवम, पुनीत सिंह, मोनू कोरी, फरजंद मनु विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।