धनपुरी निवासी युवक की नौगवां टोला स्थित उमरार नदी पुल के पास मिली लाष


उमरिया - कोतवाली थाना क्षेत्र के नौगवां टोला स्थित उमरार नदी के पुल के नीचे धनपुरी निवासी विजय रजक उम्र करीब 55 वर्ष का शव पाया गया है।  घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है। युवक की लाष मिलने की खबर से उमरार नदी के पुल पर लोगो की भीड इकठ्ठा हो गई।