दो अलग अलग घटनाओं में युवक घायल


उमरिया - कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम करौंदी शासकीय विद्यालय के पास तथा इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम दमोय में हुये सडक हादसे में  दो युवकों के घायल होने का मामला प्रकाश मे आया है। जिसमें पहला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करौदी में रजनीश पिता दया राम बैगा उम्र 30 वर्ष निवासी कोहका चोटिल बताया जा रहा है,हादसे के बाद 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया ।बताया जाता है कि घायल युवक रजनीश मुख्यालय से ग्रह ग्राम कोहका जा रहा था तभी ग्राम करौंदी के पास विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने ठोकर मारी दी । वही दूसरी घटना इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम दमोय की है जहां देर रात सड़क हादसे में रामशंकर पिता संतोष द्विवेदी उम्र 35 वर्ष निवासी नदावन घायल हो गये। घटना के बाद 108 की मदद से घायल रमाशंकर को बरही अस्पताल में शिफ्ट किया गया है,जहाँ घायल उपचारार्थ है।