उमरिया - म.प्र. शासन, उच्च शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा महाविद्यालय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाईन कक्षाएं 01 अक्टूबर से प्रारंभ हो चुकी हैं। ऑनलाईन कक्षाएं एण्ड्रायड मोबाईल के द्वारा शिक्षकों द्वारा कराई जा रही है, किन्तु ऐसे छात्र जिनके पास एण्ड्रायड मोबाईल नहीं है तथा टी.वी. सेट की उपलब्धता नहीं है, ऐसे छात्र-छात्रा अध्ययन-अध्यापन से वंचित न हों, इस हेतु निकट के ग्राम पंचायत के माध्यम से वीडियो व्याख्यान प्रसारण की व्यवस्था की जा रही है। इस व्यवस्था हेतु उच्च शिक्षा विभाग ने जिले के कलेक्टरों को उनके क्षेत्राधिकार में आने वाले ग्रामीणांचलों में स्थापित ग्राम पंचायत में उपलब्ध संसाधनों (टी.वी.) सेट के माध्यम से ग्राम पंचायत हॉल/सामुदायिक भवन हॉल में छात्र-छात्राओं की अध्ययन-अध्यापन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए प्रातः 7ः00 बजे से प्रातः 9ः00 बजे तक वीडियो व्याख्यान से लाभान्वित करने हेतु कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में शारीरिक दूरी का पालन सुनिश्चित करते हुए आवश्यक व्यवस्था का अनुरोध भी किया गया है। अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सी.बी. सोदिया ने जिला उमरिया के समस्त शासकीय महाविद्यालयों में स्नातक स्तर पर अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं से अपील की है कि यदि उनके पास टी.वी. सेट नहीं है अथवा एण्ड्रॉयड मोबाईल नहीं है, तो वे समीपस्थ ग्राम पंचायत हॉल में टी.वी. सेट के माध्यम से अध्ययन-अध्यापन की सुविधा वीडियो व्याख्यान के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। 12 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक बी.ए. प्रथम वर्ष के विभिन्न विषयों के लिए प्रसारण का समय प्रातः 7ः00 से 8ः00 एव बी.एससी. प्रथम वर्ष की कक्षाओं के लिए प्रसारण के समय प्रातः 8ः00 से 9ः00 बजे तक रहेगा। प्राचार्य डॉ. सोदिया ने इस संबंध में जिले के कलेक्टर को उच्च शिक्षा विभा, म.प्र. शासन भोपाल के पत्र का संदर्भ देते हुए छात्र-छात्राओं के लिए समुचित व्यवस्था हेतु अनुरोध भी किया है।
महाविद्यालयीन छात्रों के लिए दूरदर्शन केन्द्र के माध्यम से अध्ययन-अध्यापन की सुविधा आज से