मूक जानवर के साथ मारपीट करते हुए फोड दी आंख


उमरिया - जिला मुख्यालय से लगे ग्राम चंदवार में बीते दिनो युवक द्वारा मूक जानवर गाय के साथ मारपीट करते हुए उसकी आंख फोड दी जिसकी शिकायत थाना कोतवाली में दर्ज कराई गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार टीकाराम पाल ने थाना कोतवाली उमरिया में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि प्रार्थी गाय रोज की तरह चरने गई थी। उसके बाद सत्तू बैगा द्वारा प्रार्थी को इस बात की जानकारी दी गई कि प्रार्थी के गाय को लखन यादव पिता रतना यादव द्वारा डंडे से मारपीट करते हुए आंख फोड दी गई एवं उसके आगे के दोनो पैरों को बांध दिया गया है। जानकारी मिलने के बाद प्रार्थी जब मौके पर पहुंचा तो देखा गाय के आंख के खून बह रहा है । इसके साथ ही वहां मौजूद रविशंकर दुबे, प्रहलाद बैगा द्वारा भी प्रार्थी के गाय के साथ लखन यादव द्वारा मारने की बात कही गई। प्रार्थी ने शिकायत कर आरोपी पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।