उमरिया - नौरोजाबाद क्षेत्र में इन चोरो का आतांक से रहवासी परेशान है। आये दिन अज्ञात चोरो के द्वारा घर मे घुसकर चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो एक चोरी की घटना का खुलासा हो नही पाता है , वही दूसरी घटना घटित हो जाती है। विदित हो कि नौरोजाबाद क्षेत्र में अज्ञात चोरो द्वारा चोरी किए जाने की तीसरी घटना है।
दो बाईक हुई चोरी
नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम बेलसरा मेें बिजेन्द्र सिह पिता स्व. माधव सिह उम्र 36 साल निवासी बेलसरा ने इस आशय की शिकायत थाने मे दर्ज कराई कि अज्ञात चोर के द्वारा 5 अक्टूबर को दो मोटर सायकल चोरी कर ले गए है साथ ही एक गाडी को जला दिया गया एवं क गाडी की तार काट दी गई। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ 457,380,435,427भादवि के तहत मामला कायम कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
रहवासियो में दहशत
नौरोजाबाद क्षेत्र में चोरी की हप्ते भर की तीसरी घटना है। जिसके बाद स्थानीय रहवासियांे मे भय व्याप्त हो गया है। लोगों का कहना है कि नौरोजाबाद क्षेत्र में आये दिन किसी न किसी क्षेत्र में लोगो के घरों के ताले टूट रहे है । रहवासियो का इस बात का डर सता रहा है कि कहीं अगला नंबर उनके घर का न लग जाए। नागरिकों ने अज्ञात चोरो के खिलाफ कडी कार्यवाही करने की मांग की है, ताकि भविष्य में नौरोजाबाद क्षेत्र में चोरी की घटना घटित न हो सके।
गत दिवस स्कूल मेें हुई थी चोरी
विदित हो कि गत दिवस वेदप्रकाश लहरे पिता स्व.तिहारू लहरे उम्र 55 साल निवासी जामगढ मितौडी जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.) हाल छादाखुर्द ने इस आशय की शिकायत थानें मे दर्ज कराई कि शासकीय हाई स्कूल छांदाकला में 8 एवं 9 अक्टूबर के बीच अज्ञात चोर के द्वारा स्कूल में घुसकर स्कूल से 14 नग पंखा, 21 नग ट्यूबलाईट, 06 नग विद्युत बोर्ड, 08 नग स्ट्रीट लाईट कुल कीमती 22.500.00 रूपये चोर द्वारा पार कर दिया गया है। इसी तरह सप्ताह भर पहले पहले गंगेराम कोल पिता स्व0 बिसाली कोल उम्र 55 साल निवासी ग्राम सेमरिया अमरहा टोला में अज्ञात चोर के द्वारा 29 एवं 30 सितंबर की दरम्यानि रात्रि घर में घुसकर चोरी की गई। चोरी गये समानों में 02 जोडी चांदी की पायल पुरानी करीब 10 तोला कीमती 3000.00 व 5000.00 रूपये नगद कुल रकम 8000.00 रूपये का समान पार कर दिया गया था।