उमरिया - भारत सरकार के मत्स्य पालन विभाग द्वारा फ्लैगशिप योजना प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना अंतर्गत वर्ष 2021-22 के लिए प्रारंभ की गई है। सहायक संचालक मत्स्योद्योग एस के सोंधिया ने बताया कि भारत सरकार द्वारा फ्लैगशिप योजना में मत्स्य कृषक, महिला उद्यमी आदि के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना प्रारंभ की गई है। योजना में आर ए एस , बायो फ्लाक , केज , कल्चर , पेन कल्चर, क्योस्क, सजावटी मत्स्स्कीय, शीत भण्डारण, फिशफीड मील, पौण्ड निर्माण, मोटर सायकल विथ आई बाक्स, साइकिल विथ आईसाबाक्स , थ्री व्हीलर विथ आइस बाक्स अन्य योजना संचालित की गई है।
उन्होने बताया कि उक्त गतिविधि हेतु अनुसूचित जन जाति, अनुसूचित जाति एवं महिला वर्ग के हितग्राहियो को इकाई लागत का 60 प्रतिशत एवं शेष अन्य वर्ग के हितग्राहियों को इकाई लागत का 40 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए सहायक संचालक मत्स्योद्योग में कार्यालयीन दिवस में संपर्क किया जा सकता है। इच्छुक व्यक्ति 31 अक्टूबर तक आवेदन कार्यालय सहायक संचालक मत्स्योद्योग में प्रस्तुत कर सकते है । अधिक जानकारी भारत सरकार की राष्ट्रीय मत्स्स्कीय विकास बोर्ड की वेबसाइड ूूूण्दकिइण्हवअण्पद से प्राप्त की जा सकती है।
प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का लाभ लेने 31 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन