सर्प के काटने से वृद्ध की मौत 


उमरिया - मानपुर थाना अंतर्गत रिझौहा हार खेत ग्राम रिझौहा में एक वृद्ध को सांप ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई। वृद्ध का नाम राजेन्द्र पटेल पिता रामभगत पटेल उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम कछौहा थाना मानपुर है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।