शिक्षा के मंदिर मे हुई चोरी, 22 हजार 500 का समान पार

 


उमरिया - जिले में चोरी की घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। अज्ञात चोर आये दिन चोरी की घटनाओ को अंजाम दे रहे है। ऐसा ही एक मामला नौरोजाबाद स्थित एक शासकीय हाई स्कूल का है जहां बीेते दिनों अज्ञात चोरो ने स्कूल के अंदर घुसकर वहां रखे समान को उठा ले गये। जिसकी शिकायत थाने मे दर्ज कराई गई है। मामला कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है। विदित हो कि नौरोजाबाद क्षेत्र में अज्ञात चोर द्वारा चोरी किए जानें का यह दूसरा मामला है। इसके पहले 1 अक्टूबर 2020 को अज्ञात चोर द्वारा घर में घुसकर सोने चांदी के जेवरात पार किए गए थे, जिसकी भी शिकायत थाना नौरोजाबाद में दर्ज कराई गई थी।


यह है मामला


इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार वेदप्रकाश लहरे पिता स्व.तिहारू लहरे उम्र 55 साल निवासी जामगढ मितौडी जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.) हाल छादाखुर्द ने इस आशय की शिकायत थानें मे दर्ज कराई कि शासकीय हाई स्कूल छांदाकला में 8 एवं 9 अक्टूबर के बीच अज्ञात चोर के द्वारा स्कूल में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। स्कूल से 14 नग पंखा, 21 नग ट्यूबलाईट, 06 नग विद्युत बोर्ड, 08 नग स्ट्रीट लाईट कुल कीमती 22.500.00 रूपये चोर द्वारा पार कर दिए गए। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।


एक सप्ताह पहले सेमरिहा अमरहा टोला में हुई थी


विदित हो कि एक सप्ताह पहले गंगेराम कोल पिता स्व0 बिसाली कोल उम्र 55 साल निवासी ग्राम सेमरिया अमरहा टोला थाना नौरोजाबाद ने इस आशय की शिकायत थाने मे दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोर के द्वारा 29 एवं 30 सितंबर की दरम्यानि  रात्रि घर में घुसकर चोरी की गई। चोरी गये समानों में 02 जोडी चांदी की पायल पुरानी करीब 10 तोला कीमती 3000.00 व 5000.00 रूपये नगद कुल रकम 8000.00 रूपये का समान शामिल है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।