आरोपियो से 12 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त


उमरिया - नौरोजाबाद  एवं पाली थाना अंतर्गत कच्ची महुआ शराब का अवैध रूप से व्यवसाय करने वाले पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उनके पास से 12 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 1200 रूपये की जप्त की है तथा उनके खिलाफ मामला कायम कर लिया है। जानकारी अनुसार नौरोजाबाद थाना अंतर्गत तिजिया बाई पति स्व0 उत्तम सिंह उम्र 50 के कब्जे से 6 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 600 रूपये की अवैध मदिरा शराब बिक्री करते हुए पाए जाने पर जप्त की गई है। इसी तरह पाली थाना अंतर्गत आरोपी अनिल कोल पिता मेहतर कोल उम्र 29 साल नि0 दफाई पाली के कब्जे से 6 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 600 रूपये की अवैध मदिरा बिक्री हेतु रखी पाए जाने पर जप्त की है। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।