आरोपियो से अवैध शराब जप्त


उमरिया - नौरोजाबाद, पाली तथा मानपुर में  आरोपियों द्वारा शराब का अवैध रूप से विक्रय करने वालों लोगों पर कार्यवाही करते हुए उनके पास मदिरा जप्त करते हुए उनके खिलाफ मामला कायम कर लिया है। जानकारी अनुसार नौरोजाबाद में कुदरी वार्ड 15 में आरोपी मानसाह पिता फुलसइया अगरिया उम्र 50 साल सा  कुदरी वार्ड 15 के कब्जे से 6 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 600.00 रूपये की अवैध मदिरा बिक्री करने पाए जाने पर जप्त की गई है। इसी तरह मानपुर में आरोपी रामसुहावन प्रजापति पिता बोधई प्रजापति उम्र 55 साल निवासी टिकुरीटोला के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 700.00 रूपये की अवैध मदिरा बिक्री करने पर से जप्त की गई है। इसी प्रकार पाली में आशीष गुप्ता पिता सुरेश गुप्ता उम्र 39 साल नि0 वार्ड क्र0 09 पाली के कब्जे से 14 पाव देशी प्लेन मदिरा शराब कीमती 700 रूपये की अवैध मदिरा बिक्री हेतु रखी पाए जाने पर जप्त की गई है। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मामला कायम कर लिया है।