उमरिया - बांधवगढ टाईगर रिजर्व के समीपी वन मण्डल उत्तर शहडोल के जयसिंहनगर परिक्षेत्र में रविवार को वाईल्ड लाईफ क्राइम कंट्रोल बोर्ड ने बडी कार्यवाही करते हुए कौआ सरई बीट से होकर गुजरने वाले रीवा अमरकंटक मार्ग एस एच ९ के किनारे संचालित सोनू यूपी ढाबा के पास रेनाल्ड क्विड क्रमाकं एमपी १८ सी ए १३६६ की तलाशी के दौरान वन्य प्राणी पेेगोलिंन को बेहोशी की अवस्था में बोरी मे बंद पाया और उसकी जप्ती की गई। पेगोलिन की तस्करी के मामले में वन विभाग ने वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम १९७२ के तहत वन अपराध प्रकरण क्रमांक ९९७१/१३ दिनांक २९.११.२०२० पंजीबद्ध किया । इस अपराध में शामिल आरोपियों हीरालाल , समरजीत , धमेंद्र ,ओमप्रकाश एवं लल्लू को वन विभाग ने हिरासत मे लेते हुए एवं वाहन जप्ती की कार्यवाही करते हुए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेश के बाद जप्त जीवित पेगोंलिन को लाकर बांधवगढ टाईगर रिजर्व के जंगल में छोडा गया है। इस कार्यवाही में डब्ल्यू सीसीबी बोर्ड के अधिकारियो के अलावा उत्तर वन मण्डल शहडोल के वन मण्डलाधिकारी सिद्धार्थ गुप्ता की भूमिका सराहनीय रही है।
बांधवगढ टाईगर रिजर्व मे छोडा गया शिकारियो के चंगुल से जप्त किया गया जीवित पेंगोंलिन , पांच आरोपी गिरफ्तार