उमरिया- मानपुर थाना अंतर्गत पचपेडि़या के पास मेन रोड चौंकी ताला के पास आरोपी वाहन चालक द्वारा तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर एक्सीडेन्ट करने पर पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। जानकारी अनुसार वाहन क्रमांक एम.पी. 18 टी 1509 बोलेरो का चालक के द्वारा वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए एक्सीडेंट कर दिया गया जिसकी शिकायत सौरभ जैन पिता संतोष कुमार जैन उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड नं 10 स्टेट बैंक के पास बिजुरी जिला अनूपपुर के द्वारा थाने मे दर्ज कराई गई है। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ237,337 आईपीसी के तहत मामला कायम कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
एक्सीडंेट करने पर मामला कायम