जिले में मिले तीन कोरोना पाजीटिव मरीज


उमरिया - नोडल अधिकारी कोविड 19 ने बताया कि जिले में गत दिवस तीन कोरोना पाजीटिव मरीज चिन्हित किए गए है जिसमें करकेली विकासखण्ड में एक तथा पाली विकासखण्ड के दो कोरोना पाजीटिव मरीज शामिल है। उन्होने बताया कि 23 मार्च से 27 नवंबर तक 30797 सेंपल भेजे गये जिसमें से 29081 सेंपल निगेटिव पाए गए है। जिले में अब तक कोरोना से 16 लोगो की मौत हो चुकी है। जिले में 23 मार्च से लेकर 27 नवंबर तक 1106 पाजीटिव केस है। वही 23 मार्च से लेकर 27 नवंबर तक 1041 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।  वर्तमान में 24 कोरोना पाजीटिव मरीजो का विभिन्न संस्थानों मे इलाज किया जा रहा है वहीं 25 मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है।