नबालिक से दुष्कर्म करने पर मामला 


उमरिया - नौरोजाबाद थाना अंतर्गत गदहा दफाई में एक नबालिक के साथ आरोपी द्वारा नबालिक पीडिता के साथ साथ धमकी देकर गलत काम करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। पीडिता द्वारा गत दिवस इसकी शिकायत थानें मे दर्ज कराई गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी किशन सिह गोंड सा0  वार्ड 03 गदहा दफाई थाना नौरोजाबाद के द्वारा पीडिता को धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया है। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 376,376(2)(प),376(2)(द),506 ताहि. एवं 5र(पप), 5स,6 लै.अप.से बा.का सं.अधि. 2012 के तहत मामला कायम कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।