पानी मे डूबने से युवक की मौत


उमरिया - मानपुर थाना अंतर्गत इंदवार के ग्राम चितरांव की मृत्यु पानी मे डूबने से हो जाने  का मामला प्रकाश मे आया है। जानकारी अनुसार सुखसेन केवट पिता पिता श्री रामदीन केवट उम्र 35 साल निवासी ग्राम चितराव की मौत बाण सागर डैम्प बंधान के पानी मे चमरहा हार ग्राम चितरांव मे डूबने से हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।