उमरिया - जिला मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत किरनताल में लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला प्रमुख अधिकारियो ने मौजूद रहकर लोगों की समस्याओं को सुना और उनका प्राथमिकता के साथ निराकरण किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद तय समय पर गत दिवस किरनताल पंचायत मे लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया, जिसमें ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत आवेदनों का निराकरण किया जाकर सरकार की अन्य योजनाओं से भी ग्राम वासियों को अवगत कराया गया, इस दौरान क्षेत्रीय विधायक ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को विस्तार से बताया और लोगों को इसका लाभ कैसे मिले इस पर गहन चर्चा भी ग्रामीणों से की। शिविर कार्यक्रम मे सभी विभागों के लगे स्टालों मे आवेदन देते हुए बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित हुए थे। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों शिकायत को लेकर अचानक सीएम शिवराज सिंह पहुंचे थे, जहां सैकड़ो ग्रामीणों को फर्जी पट्टा बनाकर दिया गया, जिसके बाद उसके निराकरण को लेकर शिविर आयोजित की गई। इस संबंध मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि फर्जी पट्टा वितरण मामलें मे पूरा राजस्व विभाग का अमला लगा हुआ है, जल्द ही हल निकलेगा और जो पात्र होंगें उन्हें उनका हक दिया जायेगा। गौरतलब है कि अचानक डगडौया कार्यक्रम से किरनताल पहुंचे सीएम ने सभी जिम्मेदारों को फर्जी पट्टा वितरण मे जमकर फटकारा था और कड़ी जांच का निर्देश देते हुए आज शिविर के माध्यम से पट्टा वितरण कराने आदेशित किया था, जबकि आज पट्टे के वितरण मे एक भी प्रकरण हितग्राहियों को स्वीकृत नही किया गया।
सीएम के निर्देश के बाद किरनताल मे लगा शिविर