ट्रेक्टर के नीचे आने से युवक की मौत


उमरिया- चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम तेदुआ में आरोपी ट्रेक्टर चालक द्वारा तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर ट्रेक्टर में बैठे व्यक्ति के गिर जाने से ट्रेक्टर उपर चढ़ जाने मृत्यु हो जाने पर पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। जानकारी अनुसार इस घटना में  मुन्ना कोल पिता मवासी कोल उम्र 28 साल नि. खंती टोला चंदिया की मौत हो गई है। जिसकी शिकायत समय लाल कोल पिता अच्छेलाल कोल उम्र 38 साल नि. ग्राम तेन्दुआ द्वारा थाने मे दर्ज कराई गई है। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ 304ए ताहि के तहत मामला कायम कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।