विनायक टाऊन मे चार घरो मे हुई चोरी की वारदात सीसी फुटेज में कैद , चार आरोपियो की तलाश जारी 


उमरिया - जिला मुख्यालय उमरिया के विनायक टाऊन आवासीय कालोनी मे बीती रात घरो मे ताले तोडकर तीस लाख रूपये क ी चोरी के मामले मे पुलिस ने घरो मे लगे सीसीटीव्ही फु टेज को जप्त कर जांच मे जुटी है। सहायक उप निरीक्षक कोमल दीवान  ने बताया कि सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपियो की तलाश जारी है। सीसीटीव्ही मे स्पष्ट रूप से एक संदिग्ध चोरी की वारदात मे संलिप्त दिखाई दे रहा है। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस सघनता से आरोपियों की तलाश मे जुटी है।